बोधगया ब्लास्ट: हिरासत में लिए गए 4 लोग रिहा-Bodhgaya blast: 4 people detained Released

बोधगया ब्लास्ट: हिरासत में लिए गए 4 लोग रिहा

बोधगया ब्लास्ट: हिरासत में लिए गए 4 लोग रिहापटना : बिहार के गया जिला के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर के भीतर और बाहर गत सात जुलाई को हुए 10 सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में कल पटना से हिरासत में लिए तीन युवकों और एक युवती को पुलिस ने साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया है।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि हिरासत में लिए गए इन लोगों से बिहार पुलिस के अलावा एनआईए और आईबी की टीम द्वारा पूछताछ की गई । मामले में उनकी संलिप्तता के साक्ष्य नहीं पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ये सभी लोग महाबोधि मंदिर के समीप क्लोज सर्किट टीवी में अपनी फुटेज होने की बात पता चलने पर स्वयं पटना नगर पुलिस अधीक्षक जयकांत के पास आए थे। धमाके की सुबह इन लोगों ने महाबोधि मंदिर परिसर के पास स्थित एक होटल में दो कमरे बुक कराए थे । वे मंदिर भ्रमण के लिए जाने वाले थे कि तभी उन्हें होटल कर्मचारियों से मंदिर परिसर में बम धमाके होने की बात पता चली और उन्होंने वापस लौटने के लिए सुबह 6.30 बजे ही होटल छोड़ दिया था।

जयकांत ने बताया कि इन सभी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वे घूमने के इरादे से वहां गए थे। होटल का कमरा केवल दो घंटे के लिए बुक कराए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि मंदिर का गेट सुबह पांच बजे खुलता है, लेकिन होटल के कर्मचारियों से यह पता चलने पर कि मंदिर परिसर में बम धमाके हुए हैं, वे वापस लौट गए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 12:53

comments powered by Disqus