बोधगया सीरियल ब्‍लास्‍ट: CCTV फुटेज जारी, एक हिरासत में । Bodh Gaya serial blasts: CCTV footage released, one detained

बोधगया सीरियल ब्‍लास्‍ट: CCTV फुटेज जारी, एक हिरासत में

बोधगया सीरियल ब्‍लास्‍ट: CCTV फुटेज जारी, एक हिरासत मेंज़ी मीडिया ब्‍यूरो

गया/नई दिल्‍ली : बिहार में बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाकों में रविवार को हुए सीरियल ब्‍लास्‍ट मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने इन धमाकों से जुड़ी कुछ सीसीटीवी फुटेज को आज जारी किया है। वहीं, बिहार पुलिस ने गया निवासी अनवर मिस्त्री को हिरासत में लिया है।

गौर हो कि एनआईए की टीम ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ब्‍लास्‍ट से जुड़े फुटेज को खंगाला जा रहा है। एनआईए की टीम मंदिर में जांच करेगी, जिसके बाद शाम तक मंदिर के एक बार फिर आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि इस ब्‍लास्‍ट के 24 घंटे बाद भी सुरक्षा एजेंसियों के हाथ खाली हैं और कोई ठोस सुराग अब तक नहीं मिला है। पुलिस ने जो सीसीटीवी की कुछ तस्‍वीरों को जारी किया है, उसके आधार पर सीरियल ब्‍लास्‍ट में प्रयुक्‍त बम रविवार सुबह दो बजे से चार बजे के बीच रखे जाने की आशंका है। इन धमाकों के पीछे इंडियन मुजाहिदीन का हाथ होने का शक जताया जा रहा है।

महाबोधि मंदिर के भीतर और बाहर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। मगध रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक हसनैन खान ने बताया कि मंदिर परिसर में रविवार को एक पहचान पत्र मिला था और इसी के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। खान ने कहा कि एनआईए इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गया के बाड़ाचट्टी ब्लॉक से ताल्लुक रखने वाले एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। हम फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं तथा उसके आधार पर जल्द ही कुछ और लोगों से पूछताछ की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि महाबोधि मंदिर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से काम कर रहे थे। जैसा कि आपने सीसीटीवी फुटेज में देखा है, दोनों राज्य सुरक्षाकर्मी और मंदिर के खुद के सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। मुझे नहीं लगता कि सुरक्षा मोर्चे पर कोई खामी थी। एक उपमहानिरीक्षक और दो पुलिस अधीक्षकों सहित एनआईए की पांच सदस्यीय टीम कल नई दिल्ली से विशेष विमान से पहुंची और जांच शुरू करने के लिए सीधे महाबोधि मंदिर गई। मंदिर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बोध गया में कल इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकियों ने सिलसिलेवार ढंग से कम तीव्रता के नौ बम विस्फोट किए थे।

चार विस्फोट महाबोधि मंदिर परिसर के अंदर और तीन विस्फोट करमापा बौद्ध मठ में हुए। 80 फुट की बुद्ध प्रतिमा और बस अड्डे के नजदीक एक-एक धमाका हुआ। मंदिर के गर्भ गृह और बोधि वृक्ष (जिसके नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी) को विस्फोटों में कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

उधर, धमाकों के बाद तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के धर्मशाला स्थित आधिकारिक महल और उससे सटे सुगलगखांग मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ज्ञात हो कि दलाई लामा को पहले से ही जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। सूत्रों के अनुसार, इंडियन मुजाहिद्दीन ने भारत में आतंकियों की लगातार गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए इन धमाकों को अंजाम दिया है।

बोधगया पहुंची एनआईए की टीम में एक डीआईजी और दो एसपी रैंक सहित कुल पांच सदस्य शामिल हैं। बोधगया पहुंचने पर एनआईए की टीम ने मीडियाकर्मी से बात करने से इनकार कर दिया और तेजी से पैदल चलते हुए घटना की जांच के लिए महाबोधि मंदिर में चले गए। यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाकों में हुए सीरियल बम धमाकों में दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गए।

First Published: Monday, July 8, 2013, 10:48

comments powered by Disqus