बोरवेल में फंसी बच्ची माही तक पहुंचने की कोशिश जारी

बोरवेल में फंसी बच्ची माही तक पहुंचने की कोशिश जारी

गुड़गांव : हरियाणा में मानेसर के पास 70 फुट गहरे बोरवेल में तीन दिन से फंसी चार साल की माही तक पहुंचने के लिए बचाव दल रास्ते में आए चट्टान को भेदने की मशक्कत आज देर रात तक करता रहा। हालांकि, उसके जीवित बचने की उम्मीद गुजरते वक्त के साथ कम होती जा रही है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त अनिल राव ने कहा, हमें उस तक पहुंचने के लिए और खुदाई करनी होगी। रास्ते में सख्त चट्टान हैं। हम रोड़ी हटाने के तरीके खोज रहे हैं। बोरवेल और इसके समानान्तर खोदे गये गड्ढे के बीच यह चट्टान आ गयी थी।

उन्होंने कहा, इस वक्त कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की जा सकती। इससे पहले दिन के वक्त बचाव दल के एक अधिकारी ने बताया था कि बच्ची के वे कुछ और करीब पहुंच गए हैं। अधिकारी ने कहा था, बच्ची तक पहुंचने के लिए बहुत कम दूरी बची है।

गौरतलब है कि माही 20 जून को अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी, तभी वह मानेसर के पास खो गांव में बोरवेल में गिर गई। उस दिन उसका चौथा जन्मदिन था। बचाव अभियान शुरू होने के समय से माही को लगातार ऑक्सीजन दिया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 24, 2012, 00:31

comments powered by Disqus