Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 03:29
रामनाथपुरम (तमिलनाडू) : रामनाथपुरम जिले के थीयानूर में एक बोर्डिंग स्कूल में रात का भोजन करने के बाद करीब 40 छात्र बीमार हो गए।
सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल के छात्रों ने खाना के बाद डायरिया और उलटी होने की शिकायत की। सूत्रों के अनुसार उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर है।
अधिकारियों ने बताया कि छात्रों ने रात में जो खाना खाया, वह सुबह ही बना था और उसे गर्म करने के पास परोसा गया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 08:59