Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 19:38
श्रीनगर: एक डच नागरिक के हाथों मारी गई ब्रिटिश महिला का शव, मंगलवार को नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा अधिकृत लोगों और मृत महिला के परिवार के लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया। महिला की हत्या छह अप्रैल को की गई थी। मृतका का शव स्वदेश ले जाया जाएगा।
अंत्येष्टि एवं कफन-दफन करने वाली कंपनी जॉन पिंटो इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के दो लोगों को ब्रिटिश उच्चायोग ने अधिकृत किया था। वे और महिला के परिजन सारा ग्रोव्स का शव लेने यहां आए। ग्रोव्स की हत्या 6 अप्रैल को हुई थी।
24 वर्षीया ब्रिटिश महिला की हत्या के सिलसिले में रिचर्ड डे विट नाम के एक डच नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
स्थानीय पुलिसकर्मियों की टीम के साथ अधिकृत लोग ग्रोव्स के शव पर दावा पेश करने के लिए सौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसकेएमएस) गए। सभी कार्रवाई पूरी होने के बाद वे लोग शव लेकर श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से वे स्वदेश रवाना हो गए। छह अप्रैल को सारा ग्रोव्स का खून से लथपथ शव डल झील के एक हाउस बोट में पाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 19:38