Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 12:51
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: महाराष्ट्र के भंडारा में तीन बहनों के साथ रेप और बलात्कार मामले में पीड़ित बच्चियों की मां ने कहा है कि उन्हें मुआवजा नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ न्याय चाहती हूं और इसके लिए उन सभी दोषियों को फांसी की सजा देना चाहिए जिन्होंने मेरी बेटियों के साथ जघन्य अपराध किया है।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में पीड़ित बच्ची की मां ने मां ने कहा कि पैसे मिलने से मेरी बेटियां वापस नहीं आ पाएंगी। जिन्होंने यह अपराध किया है कि उन्हें सबलोगों के सामने फांसी की सजा देनी चाहिए और इसके अलावा मैं कुछ भी नहीं चाहती। बच्चियों के परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में तीन बच्चियों से बलात्कार और फिर हत्या के मामले को लेकर जिले में तनाव का माहौल है। तीन बहनों के साथ रेप और हत्या के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस वारदात के एक हफ्ते से ज्यादा बीत चुके हैं और आरोपियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है।
गौरतलब है कि तीनों बहनों के शव को 16 फरवरी को कुएं में बरामद किया गया जिनकी उम्र 11 से लेकर 14 साल की थी। यह मामला भंडारा जिले के मुरवाड़ी गांव की है। गांव के एक कुएं में तीनों बहनों का शव 16 फरवरी को पाया गया और उनके परिवार के सदस्यों ने इस सिलसिले में अगले दिन एक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक उन्होंने शुरूआत में इसे दुर्घटनावश हुई मौत के मामले के रूप में दर्ज किया था पर कल हुए पोस्टमार्टम में यौन शोषण और हत्या की पुष्टि हुई।
First Published: Thursday, February 21, 2013, 12:51