Last Updated: Monday, January 9, 2012, 16:54
नई दिल्ली : भंवरी देवी की हत्या के मामले में अपनी जांच के बाद सीबीआई ने दावा किया है कि उसके पास यह स्थापित करने के लिए सबूत हैं कि 36 वर्षीय इस नर्स की कथित तौर पर एक नेता के इशारे पर हत्या की गई और बाद में उसे जला दिया गया।
एजेंसी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि नर्स की गला दबा कर हत्या की गई और बाद में उसे जला दिया गया। उसके शरीर के अवशेषों और उससे जुड़ी चीजों को नजदीकी राजीव गांधी नहर में बहा दिया गया। एक आरोपी ने सीबीआई को बताया था कि भंवरी की घड़ी भी नहर में डाल दी गई थी, जिसके चलते एजेंसी ने राजस्थान सरकार से नहर में पानी का बहाव रोकने को कहा, ताकि जांचकर्ता सबूत जुटा सकें।
सीबीआई ने घड़ी का एक हिस्सा भंवरी के घर से बरामद किया, जिसकी उसके पुत्र ने पहचान भी की। सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के कई नेताओं को भंवरी की हत्या की साजिश की जानकारी थी।
इस मामले ने राजस्थान में एक राजनीतिक तूफान ला दिया था, जिसके चलते महिपाल मदेरणा को जल संसाधन मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। वह वर्तमान में जेल में हैं। सीबीआई ने इस संबंध में कांग्रेस के विधायक मलखान सिंह विश्नोई को भी गिरफ्तार किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 22:24