Last Updated: Tuesday, December 20, 2011, 11:35
जोधपुर : जोधपुर की विशेष अदालत (सीबीआई) ने लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में गिरफ्तार लूणी से कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को 28 दिसंबर तक और भंवरी देवी के पति अमरचंद सिंह को 22 दिसंबर तक सीबीआई रिमांड पर सौंप दिया है।
सीबीआई ने कल रात गिरफ्तार किए विधायक मलखान सिंह को अदालत में पेश किया था। सीबीआई ने अदालत से मलखान सिंह से पूछताछ के लिए रिमांड मांगा था। सीबीआई ने लापता नर्स भंवरी के पति अमर सिंह की रिमांड अवधि आज समाप्त होने पर पेश कर पूछताछ के लिए और रिमांड मांगा था।
गौरतलब है कि गत एक सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नर्स भंवरी देवी प्रकरण में सीबीआई अब तक भंवरी देवी के पति अमर सिंह, राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा, कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई, मलखान सिंह बिश्नोई के भाई परसराम बिश्नोई, समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 20, 2011, 19:06