Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 07:37
जोधपुर: सीबीआई ने शनिवार को भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में तीसरा आरोप पत्र दाखिल किया ।
सीबीआई अदालत में दाखिल आरोपपत्र पुखराज, दिनेश, और रेशमारम के खिलाफ है । वे यहां न्यायिक हिरासत में हैं जबकि जेल में बंद विधायक मलखान सिंह की बहन और आरोपी इंदिरा बिश्नोई के खिलाफ जांच लंबित है ।
आरोपियों पर भारतीय दंड विधान की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) , 364 (हत्या के लिए अपहरण) , 201 (अपराध के सबूत मिटाना) और 302 (हत्या) और अनुसूचित जाति-जनजाति कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं । तीसरे आरोप पत्र में 16 गवाह हैं ।
सत्रह आरोपियों में से सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक महिपाल मदेरणा और मलखान बिश्नोई सहित 16 न्यायिक हिरासत में हैं जबकि इंदिरा फरार है । छत्तीस वर्षीय भंवरी देवी का पिछले साल अपहरण कर हत्या कर दी गई थी ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 21, 2012, 13:08