Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 05:39
जयपुर : नर्स भंवरी की हत्या में कथित तौर पर संलिप्त कुछ विधायकों के खिलाफ समय पर कार्रवाई नहीं करने पर सोमवार को एक अदालत में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ शिकायत दायर की गई। सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा कुक्कर ने विशेष मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीबीआई मामले) की अदालत में शिकायत दायर की।
सीबीआई पिछले वर्ष एक सितम्बर को भंवरी देवी के अपहरण और हत्या में कथित भूमिका को लेकर राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को गिरफ्तार कर चुकी है। नर्स भंवरी ने कथित तौर पर एक सीडी बनवाई थी जिसमें मदेरणा उसके साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाए गए हैं। इसी सीडी के आधार पर भंवरी राजनेता को ब्लैकमेल कर रही थी।
शिकायतकर्ता के वकील ए.के. जैन ने बताया कि कृष्णा कुक्कर ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि भंवरी ने अपने अपहरण से पहले गहलोत से सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर सम्पर्क किया था और उन्हें पूरी स्थिति की जानकारी दी थी। जैन ने कहा, 'गहलोत ने मंत्री मदेरणा और विधायक के खिलाफ समय पर कार्रवाई नहीं की, जिस कारण भंवरी की हत्या हो गई।' अदालत ने कृष्णा की शिकायत पर सुनवाई की अगली तारीख 16 अप्रैल तय की है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 10, 2012, 11:09