भंवरी केस: 3 वकीलों का पैनल नियुक्त - Zee News हिंदी

भंवरी केस: 3 वकीलों का पैनल नियुक्त

जोधपुर : सीबीआई ने भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में सुनवाई को लेकर तीन वकीलों के एक पैनल की नियुक्ति की है। मामले की सुनवाई 14 मई से शुरू होनी है। इस पैनल में मुंबई के वरिष्ठ सरकारी वकील एजाज खान भी शामिल हैं। खान सोहराबुद्दीन मुठभेड़, तुलसी प्रजापति मुठभेड़ सहित कई मामलों में सीबीआई की पैरवी कर चुके हैं।

 

सीबीआई के इस पैनल में दो अन्य वकील श्याम सिंह यादव और अशोक जोशी हैं। इन दोनों वकीलों का ताल्लुक जोधपुर से है। इन वकीलों के नाम पर हाल ही में दिल्ली स्थित सीबीआई के मुख्यालय में हुई एक बैठक में फैसला किया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 00:14

comments powered by Disqus