Last Updated: Monday, September 26, 2011, 10:10
ज़ी न्यूज़ ब्यरोजोधपुर: अपह्रत एमएनएम भंवरीदेवी के मामले में सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा जोधपुर हाईकोर्ट में पेश हुए. आईजी पुलिस की ओर से किए गए अब तक की जांच रिपोर्ट पेश की गई. भंवरीदेवी के पति अमरचंद की ओर से पेश बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस को मामले की जांच में कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए. हाईकोर्ट ने पुलिस के जांच करने के तरीके पर सवाल उठाए कोर्ट ने इस सिलसिले में 11 अक्टूबर को जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
भंवरी के अपहरण को रविवार को पच्चीस दिन हो गए, लेकिन पुलिस एएनएम का कोई सुराग नहीं लगा पाई.
इससे पहले हाईकोर्ट ने इस मामले में सचिव गृह विभाग, आईजी जोधपुर रेंज को नोटिस जारी किए थे. आईओ को 22 सितंबर को केस डायरी के साथ पेश होने को कहा था. आईओ ने 22 सितंबर को अपना पक्ष रखा और अभी तक की जांच के बारे में जानकारी दी लेकिन कोर्ट इससे संतुष्ट नहीं हुआ.
कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए आईजी को 26 सितंबर को पेश होने को कहा था. इसी बीच राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति अध्यक्ष पीएल पूनिया ने आरोपी मंत्री के इस्तीफे की मांग की. इस मामले में विवादास्पद सीडी को लेकर राजस्तान के जल संसाधन मंत्री मदेरणा पर मुकदमा दर्ज हो चुका है. उनपर रेप,हत्या और आपराधिक षडयंत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
First Published: Monday, September 26, 2011, 15:40