Last Updated: Friday, September 16, 2011, 04:15
जोधपुर. सीबीआई को जांच के लिए सौंपे गए भंवरी देवी मामले में राज्य के जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा ने चर्चित सीडी प्रकरण से पल्ला झाड़ा है. भंवरी देवी को लेकर मीडिया में हुए चर्चा पर उनका कहना था, मुझे राजनीतिक कारणों से फंसाने का षडयंत्र रचा जा रहा है.
जोधपुर जिले के बिलाडा थाना क्षेत्र से गत एक सितम्बर से ही एएनएम भंवरी देवी लापता है और इसमें अपना नाम आने पर मदेरणा ने कहा कि इस प्रकरण में न तो उसके पति अमरचंद द्वारा थाने में दर्ज कराये गये मामले में नाम है और न ही पुलिस द्वारा की गयी किसी कार्रवाई में है. सिर्फ राजनीतिक कारणों से झूंठा फंसाने का षडयंत्र रचा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की छवि बरकरार रखने के उद्देश्य से स्वयं उन्होंने गृहमंत्री शांति धारीवाल से इस मामले की सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किया था. अपने बयान में मदेरणा ने कहा, मैं जांच एजेंसी से अपेक्षा करता हूं कि वह इस मामले की निष्पक्षता से जांच करेगी. इससे पहले बैठक में राज्य सरकार ने इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंप दिया था.
First Published: Friday, September 16, 2011, 09:45