Last Updated: Saturday, October 29, 2011, 11:50
जयपुर : सीबीआई ने लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में अपनी जांच सही दिशा में आगे बढ़ने का दावा करते हुए कहा कि भंवरी देवी जिंदा है या नहीं, फिलहाल जांच इस बात पर केंद्रित है।
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस बारे में जांच पूरी होने के बाद इस षड्यंत्र में शामिल लोगों पर जांच केन्द्रित की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में नामजद आरोपी राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को पूछताछ के लिए न तो नोटिस भेजा गया है और न ही तलब किया गया है। उन्होंने माना कि भंवरी देवी प्रकरण की जांच कर रहे अधिकारियों में से कुछ अधिकारी जयपुर में हैं।
इधर, सीबीआई मामले के मुख्य संदिग्ध शहाबुद्दीन से पूछताछ कर जांच का दायरा आगे बढ़ा रही है। जोधपुर की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) अल्का गुप्ता की अदालत ने शहाबुद्दीन को पूछताछ के लिए सीबीआई को 31 अक्तूबर तक के लिए सौप दिया था। जोधपुर पुलिस ने भंवरी देवी प्रकरण में मुख्य आरोपी समझे जाने वाले शहाबुद्दीन की गिरफतारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शहाबुद्दीन ने 22 अक्टूबर को जोधपुर की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। वह एक सितम्बर को भंवरी देवी के लापता होने के बाद से फरार था।
गौरतलब है कि जोधपुर से करीब 120 किलोमीटर दूर जालीवाड़ा गांव के एक उप स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात सहायक नर्स भंवरी देवी (36) एक सितम्बर से लापता है। नर्स के पति अमरचंद ने आरोप लगाया था कि महिपाल मदेरणा एवं उनके सहयोगियों ने उसका अपहरण कराया है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 29, 2011, 17:20