‘भंवरी मर्डर: मदेरणा, बिश्‍नोई ने रची साजिश’ - Zee News हिंदी

‘भंवरी मर्डर: मदेरणा, बिश्‍नोई ने रची साजिश’

 

जोधपुर : राजस्थान के बख्रास्त मंत्री महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई ने दिवंगत नर्स भंवरी देवी के साथ अपने संबंधों को छिपाने के लिए एकसाथ मिलकर उनका सफाया करने की साजिश रची थी। सीबीआई ने दोनों के साथ 13 अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के दौरान दलील देते हुए कही।

 

अभियोजन पक्ष ने एडीजे अदालत में आज दलील जारी रखी। मदेरणा अदालत में उपस्थित नहीं हुए। वह स्लिप डिस्क की समस्या से पीड़ित हैं। आरोपों पर दलील 15 आरोपियों की मौजूदगी में 45 मिनट तक चली।

 

सीबीआई की ओर से वरिष्ठ विशेष अधिवक्ता अशोक जोशी ने अपराध के पीछे मदेरणा और बिश्नोई के उद्देश्य को साबित करने के लिए अपनी दलील उस जगह से शुरू की, जहां उन्होंने गत 14 मई को छोड़ी थी। अदालत 26 मई को मुकदमे की सुनवाई जारी रखेगी। दूसरी तरफ, मलखान सिंह बिश्नोई की जमानत याचिका पर अदालत में दलील पूरी हो गई। अदालत अगली सुनवाई के दौरान इसपर फैसला सुनाएगी। अब तक अदालत मदेरणा, शहाबुद्दीन, रेशमा राम, दिनेश और पारस राम बिश्नोई की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 22, 2012, 00:58

comments powered by Disqus