Last Updated: Monday, December 26, 2011, 13:24
जोधपुर : भंवरी देवी अपहरण मामले में एक और आरोपी उमेश राम ने सोमवार को यहां पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। उसे सीबीआई को सौंप दिया गया जिसने उसे गिरफ्तार कर लिया।
उमेश मामले में गिरफ्तार नौवां व्यक्ति है। वह उन पांच लोगों में से एक है जिनके खिलाफ सीबीआई ने पिछले हफ्ते गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस ने बताया कि उमेश ने उपमहानिरीक्षक (राजस्थान पुलिस) गिरराज मीणा के समक्ष समर्पण किया जो मामले में सीबीआई की मदद कर रहे हैं। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि उमेश से यहां सर्किट हाउस में पूछताछ की जा रही है।
महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह (दोनों कांग्रेस के विधायक) अमरचंद (भंवरी के पति) सोहन राम बलदेव शाहबुद्दीन परसराम और सहीराम को मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई फरार चल रहे एक और संदिग्ध बिसनराम की तलाश कर रही है। भंवरी यहां से लगभग 120 किलोमीटर दूर जलीवाडा गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में सहायक नर्स एवं दाई के रूप में तैनात थी। वह एक सितंबर को लापता हो गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 26, 2011, 18:54