Last Updated: Monday, November 28, 2011, 18:00
नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भंवरी देवी लापता कांड में इस सप्ताह प्रमुख गिरफ्तारी कर सकती है क्योंकि उसने कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने का दावा किया है। सू़त्रों ने यहां बताया कि एजेंसी कांग्रेस विधायक मलखान सिंह समेत कुछ महत्वपूर्ण संदिग्धों से गहन पूछताछ कर सकती है। इस कांड में एक अन्य संदिग्ध राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा के करीबी मलखान सिंह पर एजेंसी की कड़ी नजर है।
सीबीआई 36 वर्षीया भंवरी देवी का पता लगाने के लिए ताबड़तोड़ तलाशी कर रही है और इस बात का प्रयास कर रही है उसके बारे में कोई सुराग मिले। भंवरी देवी लापता कांड ने राजस्थान में राजनीतिक भूचाल ला दिया और फलस्वरूप मदेरणा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया।
भंवरी देवी के कथित लापता कांड के सिलसिले में एजेंसी का ध्यान मदेरणा के अलावा अब मलखान सिंह और उसके परिवार पर है और उसने उससे, उसके भाई परसराम बिश्नोई, निकट रिश्तेदार कुसुम, बहन इंदिरा बिश्नोई और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ की है।
केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के एक दल ने बिलारा की एक पत्थर फैक्ट्री और जोधपुर के समीप के इलाकों का दौरा किया है। सीबीआई ने मदेरणा के करीबी फैक्ट्री के मालिक गोवर्धन से भी पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार पूछताछ और अन्य सुरागों के आधार पर एजेंसी इस सप्ताह बाद में महत्वपूर्ण गिरफ्तारी कर सकती है।
यहां से करीब 120 किलोमीटर दूर जालीवाडा गांव में स्वास्थ्य उपक्रेंद्र की सहायक नर्स भंवरी देवी एक सितंबर से लापता है और उसके पति अमर चंद ने आरोप लगाया है कि मदेरणा की शह पर उसका अपहरण किया गया। मदेरणा ने इस आरोप का खंडन किया है। जोधपुर के बिलारा इलाके से भंवरी के लापता होने के बाद एक सीडी सामने आई है जिसमें मदेरणा और भंवरी आपत्तिजनक दशा में दिखते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 23:33