भंवरी मामले में सुनवाई नए सिरे से शुरू

भंवरी मामले में सुनवाई नए सिरे से शुरू


जोधपुर : जोधपुर की एक अदालत ने बुधवार को भंवरी देवी अपहरण और हत्याकांड में नए सिरे से सुनवाई शुरू की। सोमवार को कार्यभार संभालने वाले नये मजिस्ट्रेट गिरीश कुमार शर्मा ने मामले में दो घंटे से अधिक समय तक सुनवाई की, जिसके बाद सुनवाई 27 जुलाई तक के लिए टाल दी गई।

मामले में अंतिम सुनवाई एसीजेएम (एससी-एसटी मामले) अदालत में 26 मई को की गई थी। हालांकि मामले में आरोपी कैलाश जाखड़ के भाग जाने के बाद कार्यवाही बाधित हो गई।

जाखड़ को बाद में चूरू जिले में सुजानगढ़ के पास एक छोटे से स्थान से गिरफ्तार किया गया। कांग्रेस विधायक महीपाल मदेरणा को छोड़कर न्यायिक हिरासत में बंद सभी 16 आरोपी आज सुनवाई के लिए मौजूद थे। इस दौरान सीबीआई के वरिष्ठ विशेष वकील अशोक जोशी ने शुरूआत से मामले का ब्योरा पेश किया। 36 वर्षीय भंवरी का पिछले साल अपहरण किया गया था और उसकी हत्या कर दी गई। मामले में कुल 17 आरोपियों में से 16 आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, जिनमें कांग्रेस विधायक मदेरणा तथा मलखान विश्नोई शामिल हैं। आरोपी इंदिरा फरार है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 22:18

comments powered by Disqus