Last Updated: Monday, February 11, 2013, 19:28
कोलकाता : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगात राय ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन को इलाहाबाद स्टेशन पर भगदड़ में 36 कुंभ श्रद्धालुओं की मौत का जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में आरोप लगाया कि रेलवे ने ‘मौनी अमावस्या’ के मौके पर सिर्फ 75 रेलगाड़ियां चलायी, जबकि पहले उसने 150 रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की थी, जिससे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ हो गयी।
साथ ही तृणमूल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने स्टेशन पर लाठियां चलायीं, जिससे ‘‘स्थिति बिगड़ गयी’’ और लोगों की जानें गयी एवं कई लोग घायल हुये। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 11, 2013, 19:28