Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 15:25
पुणे : महाराष्ट्र के पंढरपुर में भगवान विठोबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु भीड़ भाड़ से बचने के लिए अब टाइम स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। राज्य के वारकरी और पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालु हर साल आषाढी एकादशी पर चंद्रभागा नदी के तट पर जुटते हैं। इसमें से अधिकतर श्रद्धालु पैदल ही सारा रास्ता तय करते हैं और भगवान के दर्शन के लिए उन्हें फिर घंटों कतार में रहना पड़ता है।
जिला अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल प्रायोगिक तौर पर शुरू की गयी ऑनलाइन बुकिंग सुविधा 19 जुलाई से नियमित कर दी गयी है। पुणे संभागीय आयुक्त प्रभाकर देशमुख ने बताया कि ग्रामीण इलाके से आने वाले ऐसे श्रद्धालु जिनकी पहुंच इंटरनेट तक नहीं है वे ऑनलाइन पंजीकरण के लिए तहसील कार्यालय जा सकते हैं।
दर्शन करने को इच्छुक श्रद्धालु मंदिर की बेबसाइट पर जाकर एक तस्वीर के साथ अपना नाम दर्ज करा सकते हैं जिसके बाद उन्हें समय दिया जाएगा। देशमुख ने कहा, श्रद्धालुओं की कठिनाइयों को कम करने के लिए हम दर्शन के वास्ते ऑनलाइन बुकिंग के प्रति और जागरूकता बढाने को लेकर वारकरी संप्रदाय के साथ बात कर रहे हैं। दर्शन के लिए कतार की व्यवस्था जारी रहेगी। ऑनलाइन जो पंजीकरण कराएंगे वे एक घंटे पहले मंदिर आ सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 15:25