Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 18:14
फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में एक महिला के साथ एक व्यक्ति ने बलात्कार किया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार खंदावली बल्लभगढ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की कि सोमवार को भटककर खेत में पहुंची उसकी पत्नी से बलात्कार हुआ है।
उस व्यक्ति ने बताया कि उसके पास पत्नी का फोन आया कि उसकी भैंस खुल गई है और कहीं चली गई है, इसलिए वह भैंस को ढूंढने जा रही है। वह भी कुछ समय बाद घर पहुंच गया तो उसकी पत्नी ने बताया कि वह भैंस को ढूंढते-ढूंढते भनकपुर के खेतों में पहुंची तो पीछे से एक व्यक्ति आया और वह उसे खेतों में खींचकर ले गया और उसकी अस्मत लूट ली। उसके शोर मचाने पर दो व्यक्ति इसराईल व फययाज आए, जिन्होंने आरोपी को भागते हुए देख लिया और उसे बचाया। आरोपी की पहचान खंदावली निवासी यूसुफ के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
इस बीच सीआईए डीएलएफ पुलिस ने ओल्ड फरीदाबाद निवासी संजय के कब्जे से देसी कट्टा 315 बोर व अनखीर चौक से नहरपार निवासी विरेंद्र उर्फ पिंटू के कब्जे से 3 पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस बरामद कर उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 18:14