Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 14:58
ठाणे : सोशल साइट पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को भारतीय दंड संहिता की धाराओं और आईटी एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस भड़काऊ पोस्ट की वजह से मुंबई के पड़ोस में स्थित सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर भिवंडी के कुछ इलाकों में गुस्सा व्याप्त है।
पुलिस ने कहा कि आफताब हुसैन शेख की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाना) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 67-अ के तहत भिवंडी शहर, भोईवाडा, और ठाणे की राबोदी पुलिस चौकियों में मामले दर्ज किए हैं। इससे पहले तनावग्रस्त भिवंडी में पोस्ट की बात फैल जाने पर गुस्साए लोगों की भीड़ सड़कों पर उतर आई थी। यह इलाका पहले भी सांप्रदायिक तनाव झेल चुका है।
इसी बीच भिवंडी शहर और राबोदी इलाके में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने से लिए सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की कि गुस्साई भीड़ द्वारा वाहनों पर हमला किया गया और पुलिस की ओर से उनपर लाठीचार्ज किया गया। ठाणे पुलिस आयुक्त के पी रघुवंशी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर का दौरा किया। हालात को और खराब होने से बचाने के लिए पुलिस दोनों समुदायों के नेताओं का सहयोग ले रही है। साथ ही उसने दोनों समुदायों के सदस्यों से संयम बनाए रखने की अपील की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 14:58