Last Updated: Friday, April 12, 2013, 23:57
शिमोगा : अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री के एस. ईश्वरप्पा पर शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारियों के निर्देश के बाद आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी विपुल बंसल के आदेश पर ईशवरप्पा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और प्राथमिकी दायर हुई। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता समेत जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के तहत ईश्वरप्पा के खिलाफ मामले दर्ज हुए। चुनावी आचार संहिता प्रवर्तन दल ने ईश्वरप्पा के भाषण की वीडियो रिकार्डिंग भी सौंपी जिसके बाद यह मामले दर्ज किए गए। बुधवार को एक स्थानीय अदालत ने ईशवरप्पा के खिलाफ शिकायत को स्वीकार किया था। जिला कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चे अध्यक्ष सैय्यद अद्दू ने उनके खिलाफ एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़काने की शिकायत दर्ज करायी थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 23:57