Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 21:03
नई दिल्ली : पिछले महीने आंध्र प्रदेश में कथित रूप से भड़काउ भाषण देने के मामले में एआईएमएमएम विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी के खिलाफ बुधवार को एक शिकायत दर्ज कराई गई। सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी ने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने 24 दिसंबर को निर्मल कस्बे में दिये गये ओवैसी के भाषण का जिक्र किया है।
अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि ‘पूरा भाषण अत्यधिक आपत्तिजनक और भड़काउ’ है और यह देश की सांस्कृतिक विरासत के खिलाफ है। शबनम ने कहा कि यह हमारे देश के संविधान, लोकतंत्र और धर्म निरपेक्ष मूल्यों पर कड़ा प्रहार है। इस तरह से घृणित भाषण समाज को बांटते हैं, शांति को भंग करते हैं और इससे संघर्ष और दंगे होते हैं। उन्होंने ओवैसी के खिलाफ धारा 153-ए के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 2, 2013, 21:03