भड़काऊ भाषण: ओवैसी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

भड़काऊ भाषण: ओवैसी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

भड़काऊ भाषण: ओवैसी को 14 दिन की न्यायिक हिरासतहैदराबाद: भड़काऊ भाषण देने के आरोपी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को बुधवार को आदिलाबाद जिले के निर्मल नगर में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके बाद उन्हें आदिलाबाद जिला जेल भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस ने अकबर ओवैसी से मंगलवार रातभर पूछताछ की। पुलिस ने उनसे आगे पूछताछ करने के लिए उनकी सात दिन की हिरासत की मांग की है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी।

इस बीच, अकबर ओवैसी के वकील ने अदालत में याचिका दायर कर अपने मुवक्किल को स्वास्थ्य के आधार पर आदिलाबाद जिला जेल से हैदराबाद में चंचलगुडा जेल भेजने का अनुरोध किया है।

अकबर ओवैसी को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले पुलिस ने सरकारी गांधी अस्पताल में उनकी चिकित्सा जांच कराई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह पूछताछ के लिए फिट हैं या नहीं। उन्हें कड़ी सुरक्षा में रात 10 बजे निर्मल नगर लाया गया था। पुलिस अधिकारियों ने सुबह पांच बजे तक उनसे पूछताछ की थी और बाद में उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।

अकबर ओवैसी पर निर्मल नगर में 22 दिसम्बर को जनसभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। उनके खिलाफ देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने या इसकी कोशिश करने, धर्म के आधार पर विभिन्न समुदायों में वैमनस्य फैलाने और जानबूझकर धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार रात अकबर ओवैसी से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की पांच अन्य धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया।

निजामाबाद में भी उनके खिलाफ ऐसे ही आरोप हैं। हैदराबाद, रंगा रेड्डी तथा अन्य जिलों में भी पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा इससे सम्बद्ध संगठनों की शिकायत पर उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज की हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 08:36

comments powered by Disqus