Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 12:51
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के उद्घाटन समारोह से नाखुश दिख रहे हैं। उन्होंने इस समारोह को भड़कीला करार दिया है। उमर ने ट्विटर पर लिखा कि आईपीएल का उद्घाटन समारोह क्या और भड़कीला हो सकता था? भारतीय क्रिकेट बोर्ड अधिकारी व कांग्रेस राजनेता राजवी शुक्ला ने जहां उद्घाटन समारोह की प्रशंसा की है वहीं उमर उनकी बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।
उमर ने ट्विटर पर एक अन्य संदेश में लिखा कि राजीव शुक्ला पर विश्वास नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा है कि यदि शुरुआत इस तरह की है तो आप समझ सकते हैं कि टूर्नामेंट कैसा रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है, वह गलत हों।
ट्विटर पर उमर के एक लाख फोलोअर हैं जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आधिकारिक साइट से सिर्फ 79,000 फोलोअर जुड़े हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 18:21