Last Updated: Friday, September 28, 2012, 15:17
मुंबई : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद से अजीत पवार के इस्तीफे पर चर्चा के लिये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एक बेहद महत्वपूर्ण बैठक से ठीक पहले दल के अध्यक्ष शरद पवार ने आज उनसे मुलाकात की । अजीत के इस्तीफ से राज्य में कांग्रेस और राकांपा के गठबंधन वाली सरकार संकट में आ गई है।
केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल के वर्ली स्थित आवास पर यह बैठक जारी है। उल्लेखनीय है कि अजीत पवार ने वर्ष 1999-2009 के बीच सिंचाई विभाग में अनियमितता संबंधी मीडिया की खबरों के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था । इस अवधि के दौरान अजीत पवार के पास सिंचाई विभाग था। इसके बाद अजीत के साथ एकजुटता पेश करते हुये राकांपा के सभी 19 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था ।
राकांपा को संदेह है कि ‘नुकसान पहुंचाने वाली सूचना’ विपक्ष को ‘लीक’ करने के पीछे मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का हाथ है। यह सूचना बाद में मीडिया के पास पहुंच गई। इससे पहले बुधवार को राकांपा विधायकों और मंत्रियों ने एकमत से एक प्रस्ताव पारित कर अजीत पवार से इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया था। माना जा रहा है कि राकांपा विधायक दल की बैठक में इस चार दिन से चल रहे नाटक का अंत हो सकता है।
ऐसे संकेत हैं कि शरद पवार द्वारा कल यह कहे जाने के बाद कि उप मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने का मुद्दा अब खत्म हो गया है, अजीत पवार का इस्तीफा स्वीकार हो सकता है। हालांकि 19 मंत्रियों से पद पर बने रहने के लिये कहा जा सकता है।
शरद पवार इस बैठक से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा कर सकते हैं। चव्हाण ने अभी अजीत पवार का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 28, 2012, 15:17