Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 16:24
जयपुर : राजस्थान के भरतपुर कस्बे में गुरुवार को एक निर्माणाधीन भवन के ढह जाने से दो बच्चे सहित आठ लोग जिंदा दफन हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे जयपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर भरतपुर के मथुरा गेट इलाके में यह घटना हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वाली छह महिलाओं की उम्र 20 से 30 वर्ष और बच्चियों की उम्र करीब 2 वर्ष है। मारी गई मजदूर महिलाएं मध्य प्रदेश और बिहार की रहने वाली हैं। दोनों मृत बच्चियां मारी गई दो महिलाओं की बेटियां हैं।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट क्षेत्र में करीब एक दर्जन मजदूर काम पर थे, जबकि बच्चियां वहीं नजदीक में खेल रही थीं। सभी मलबे के नीचे दब गईं। अधिकारी ने कहा कि हमने पीड़ितों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने छह को पहले से ही मृत घोषित कर दिया। मलबे के अंदर दबे छह अन्य मजदूरों को बचा लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 16:24