Last Updated: Sunday, October 9, 2011, 09:23
भरतपुर: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शनिवार को राजस्थान में भरतपुर जिले के गोपालगढ़ का औचक दौरा किया और सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी बिना सूचना के सुबह साढ़े नौ बजे गोपालगढ़ पहुंचे और हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को सांत्वना दी. वह एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल को भी देखने गए. अधिकारी के मुताबिक राहुल करीब डेढ़ घंटे तक गोपालगढ़ में रहे.
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 9, 2011, 16:22