भवानीपुर से मैदान में ममता बनर्जी - Zee News हिंदी

भवानीपुर से मैदान में ममता बनर्जी

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

भवानीपुर: पश्चिम बंगाल में दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए रविवार को सुबह कड़ी सुरक्षा में मतदान चल रहा है.

संसद की सदस्यता से इस्तीफा देकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पदभार संभालने वाली तृणमूल काग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट पर मुख्य मुकाबला ममता और माकपा की नंदिनी मुखर्जी के बीच है.

भवानीपुर विधानसभा सीट पर करीब 2.12 लाख मतदाता 264 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जबकि उत्तरी बासिरहाट में 1.93 मतदाता 239 केंद्रों पर मतदान करेंगे. भवानीपुर में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही है.

बासिरहाट उत्तर में चतुष्कोणीय मुकाबला है जिसमें तृणमूल के एटीएम अब्दुल्ला अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी माकपा के सुबिद अली गाजी से मुकाबला करेंगे.

सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

First Published: Sunday, September 25, 2011, 22:37

comments powered by Disqus