Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 13:42
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कसेरूबक्सर इलाके में झूठी शान के लिए एक लड़के ने अपनी चचेरी बहन को कथित रूप से गला घोंटकर मार डाला।
पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास त्रिपाठी ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि कसेरूबक्सर में रहने वाले होमगार्ड राकेश कुमार की 16 वर्षीय पुत्री के पड़ोस में रहने वाले 22 वर्ष के एक युवक के साथ प्रेम संबंध थे।
लड़की के चचेरे भाई अरूण को यह पसंद नहीं था। उसने इस बारे में लड़की को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन उसके नहीं मानने पर अरूण कल उस समय लड़की के घर पहुंचा, जब वह घर में अकेली थी और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
बहन को मौत के घाट उतारने के बाद अरूण ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। लड़की के पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 13:42