भाजपा के बाद अब जेडीयू में बगावत, सिंघवी का इस्तीफा

भाजपा के बाद अब जेडीयू में बगावत, सिंघवी का इस्तीफा

भाजपा के बाद अब जेडीयू में बगावत, सिंघवी का इस्तीफाज़ी मीडिया ब्यूरो
पटना : बिहार में भाजपा-जेडीयू गठबंधन टूटने के बाद भाजपा में शुरू हुआ बगावत का सिलसिला अब जेडीयू तक पहुंच गया है। बुधवार को जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव चंद्रराज सिंघवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर स्वार्थी होने का आरोप जड़ते हुए अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष शरद यादव को भेज दिया है।
सिंघवी का कहना है कि राजनीति में विरोध की सीमा होनी चाहिए। नरेन्द्र मोदी से खीजकर नीतीश पूरी पार्टी पर अपना विचार थोप रहे हैं। सिंघवी ने कहा की नीतीश की धर्मनिरपेक्षता स्वांग है।

उधर, शरद यादव ने मंगलवार को अपनी पार्टी के नए पदाधिकारियों की 17 सदस्यीय सूची जारी की है, जिसमें तिवारी का नाम नहीं है। नई सूची में तिवारी के अलावा रमेंद्र कुमार और चन्द्र राज सिंघवी का नाम भी नहीं है जो पार्टी के महासचिव थे। इन महासचिवों की जगह मध्यप्रदेश की पूर्व विधायक सरोज बच्चन नाईक तथा झारखंड के पूर्व मंत्री जलेसर महतो को महासचिव बनाया गया है।

First Published: Thursday, July 25, 2013, 00:09

comments powered by Disqus