भाजपा को सत्ता से जनता हटाएगी: दिग्विजय

भाजपा को सत्ता से जनता हटाएगी: दिग्विजय

भाजपा को सत्ता से जनता हटाएगी: दिग्विजयरायपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जनता की कमाई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है और कहा है कि जनता जल्द ही यहां से भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएगी।

सिंह ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह छत्तीसगढ़ में हैं और लगातार यहां जनता की गाढ़ी कमाई को सत्ताधारियों खासकर मुख्यमंत्री द्वारा फिजूलखर्ची करते हुए देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूरा शहर मुख्यमंत्री के विज्ञापन से पटा हुआ है। अखबारों और टीवी चैनलों में मुख्यमंत्री का चेहरा दिखाई देता है। वहीं राज्योत्सव में चंद मिनट के कार्यक्रम के लिए करोड़ों रूपए फूंक दिए जा रहे हैं। ऐसे फिजूलखर्च करने वाली सरकार को जल्द ही यहां की जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी।

सिंह ने कहा कि राज्य में भ्रष्ट्राचार का बोलबाला है। यहां कोयला और लौह अयस्क की खदानों को लूटा जा रहा है। वहीं राशन दुकानों में गरीबों को मिलने वाले अनाजों की भी काला बाजारी की जा रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यूपीए सरकार ने देश में आम आदमी को अधिकार संपन्न बनाया है। केंद्र सरकार ने रोजगार गांरटी योजना लाकर आम आदमी को रोजगार मांगने का अधिकार दिया है। सूचना के अधिकार के कारण आज जनता जागरूक हो रही है। वहीं शिक्षा का अधिकार कानून ने गरीब वर्ग के बच्चों को भी उंची शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया है।

सिंह ने कहा कि केंद्र के इस कार्य के बावजूद कुछ मुद्दों को लेकर विपक्षी दल सदन को चलने नहीं दे रहे हैं और लगातार कार्यवाही में व्यवधान डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को डर है कि इन मुद्दों पर यदि बहस हुई तब एनडीए के कार्यकाल की भी चर्चा होगी।

रेल मंत्री पवन बंसल मामले को लेकर सिंह ने कहा कि बंसल ने कोई भी ट्रांसफर किसी के कहने से नहीं किया है। बंसल को इस्तीफा देने की आवश्यकता नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 23:00

comments powered by Disqus