Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 21:40
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता एकनाथ खड़से के बेटे निखिल खड़से ने बुधवार को जिले के मुक्तई नगर स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
जलगांव (ग्रामीण) के एसपी ने बताया, ‘निखिल ने अपने निजी हथियार से खुद को गोली मार ली। निखिल को स्थानीय गोदावरी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’ वह 37 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। स्थानीय पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम करीब 4.30 बजे हुई।
आत्महत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। लेकिन कहा जा रहा है कि हाल ही में निखिल को विधान परिषद के चुनाव में एनसीपी से हार झेलनी पड़ी थी। वह राजनीति में जगह बनाना चाहते थे। राजनीति में कोई खास मुकाम हासिल ना होता देख निखिल ने यह कदम उठाया होगा।
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 19:11