भाजपा ने मांगा प्रधानमंत्री से इस्तीफा - Zee News हिंदी

भाजपा ने मांगा प्रधानमंत्री से इस्तीफा



पटना : भ्रष्टाचार, महंगाई और आतंकवाद के मुद्दे को लेकर संप्रग सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है. इसलिए प्रधानमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने संवाददाताओं से कहा, ‘संप्रग सरकार डूबती नाव के समान है. एक-एक कर इसके घटक दल द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस और राकांपा इसे छोड़ने की तैयारी में हैं. भ्रष्टाचार, घोटालों और महंगाई के सामने आने से आम लोगों का सरकार पर भरोसा उठ चुका है. इसलिए भाजपा प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करती है.’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की स्थिति ताश के पत्तों की तरह भरभराने की हो गयी है. इस गठबंधन के दल सरकार के साथ चलने की स्थिति में नहीं है. सरकार में अशांति और अस्थिरता है.

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेसनीत सरकार की विश्वसनीयता का क्षरण हुआ है, प्रधानमंत्री का अपने कैबिनेट के मंत्रियों पर से नियंत्रण हट गया है, इसलिए मंत्रिमंडल का नेता होने के नाते उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.’ देश में परिवर्तन की मांग हो रही है, इसलिए भाजपा ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में राष्ट्रीय चेतना यात्रा निकालने का निर्णय किया है.
भाजपा का भरोसा है कि यह रथयात्रा देश के लिए परिवर्तन की यात्रा साबित होगी.

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूरसंचार मंत्रालय में 1.76 लाख करोड़ रुपये का 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला पूर्व मंत्री ए. राजा के लिए अकेले संभव नहीं था. तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने लगातार अपनी सहमति प्रदान की थी. यह बात पत्रों से साबित हो चुकी है कि चिदंबरम ने अपनी सहमति का पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखा था.

 

रुडी ने कहा कि गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने हरियाणा के हिसार संसदीय उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ वोट देने की अपील की है. घोटाले के प्रकरणों के आने के बाद प्रधानमंत्री को पद छोड़कर खुद को पाक साफ साबित करना चाहिए. आडवाणी की चेतना यात्रा को समय से पूर्व बताने के सवाल पर रुडी ने कहा, यह केवल अटकले हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पहले राष्ट्रीय चेतना यात्रा को मंजूरी दी, फिर इसे राष्ट्रीय कार्य समिति की मुहर लगी है.

 

इस राष्ट्रीय यात्रा के माध्यम से आडवाणी स्वयं को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के प्रयास में नहीं है. यह भाजपा की एक राजनीतिक यात्रा है. लाखों कार्यकर्ताओं को इसका समर्थन प्राप्त है. देश में भ्रष्टाचार और महंगाई से त्रस्त जनता के लिए अच्छी सरकार और स्वच्छ राजनीति के लिए यह यात्रा है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय चेतना यात्रा के उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में वहां के मुख्यमंत्री अपने अपने सूबे में आडवाणी के कार्यक्रम का स्वागत करेंगे. (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 8, 2011, 19:32

comments powered by Disqus