भाजपा मंत्री गिरिराज सिंह की नीतीश ने तारीफ की

भाजपा मंत्री गिरिराज सिंह की नीतीश ने तारीफ की

भाजपा मंत्री गिरिराज सिंह की नीतीश ने तारीफ कीपटना : अगले लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जदयू और भाजपा के बीच जारी बयानबाजी के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मोदी के समर्थक तथा प्रदेश के पशु संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह की प्रशंसा की। कम्फेड के 30वें स्थापना दिवस पर आज आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गिरिराज सिंह की तारीफ की।

नीतीश ने सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि सिंह अपने घर पर बकरी पालते हैं और आने वाले अतिथियों को बकरी के दूध की चाय पिलाते हैं। ‘ये प्रचार करते रहते हैं, बहुत अच्छा काम करते हैं और ये कम्फेड से भी कहेंगे कि वह बकरी पालन को बढावा दें।’ नीतीश ने कहा कि महात्मा गांधी बकरी का दूध पिया करते थे और यह बडा सुपाच्य है और लाभकारी है।

कार्यक्रम के दौरान नीतीश द्वारा तारीफ किए जाने के बारे में गिरिीराज सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘वह मुख्यमंत्री हैं और मैं उनके मंत्रिमंडल का सदस्य हूं और उन्हें अच्छा लगा इसलिए मेरी प्रशंसा की।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 16, 2013, 15:39

comments powered by Disqus