Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 23:51
पणजी : कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता द्वारा भाजपा के कुछ विधायकों के पार्टी के ‘सम्पर्क में’ होने के दावे को खारिज करते हुए भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस के कम से कम छह विधायक अपनी पार्टी छोड़ना चाहते हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विलफ्रेड मेसक्विटा ने कहा, ‘कांग्रेस के छह विधायक भाजपा में शामिल होने का अनुरोध कर रहे हैं।’ उन्होंने यह बात कांग्रेस सचिव पी. सुधाकर रेड्डी के कल के उस बयान की प्रतिक्रिया में कही कि कांग्रेस की मनोहर पार्रिकर नीत सरकार गिराने का कोई इरादा नहीं है हालांकि भाजपा के कुछ विधायक पार्टी के सम्पर्क में हैं।
मेसक्विटा ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों से किये गए सभी वादे को गत छह महीने में पूरा किया है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस गोवा में भाजपा सरकार को नहीं गिरा सकते क्योंकि इसे जनता ने चुना है तथा उसके पास पांच वर्ष तक शासन करने का जनादेश है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 23:51