Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 17:29

जयपुर : जयपुर के सवाई मानसिंह सिटी पैलेस संग्रहालय में बुधवार को रात इटली के कलाकारों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कलाकारों ने राष्ट्रीय ध्वज का कथित रूप से अपमान किया।
जयपुर के माणक चौक पुलिस के अनुसार, फिलहाल इस सम्बध में कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के कथित रूप से अपमान करने की जानकारी मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान इटली के कलाकारों ने अपने देश के ध्वज के साथ भारतीय तिरंगे को कई बार उछाला और फिर जमीन पर रख दिया। यह कार्यक्रम इटली दूतावास और सिटी पैलेस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 17:29