‘भारत-चीन में सीमित युद्ध की रिपोर्ट गलत’ - Zee News हिंदी

‘भारत-चीन में सीमित युद्ध की रिपोर्ट गलत’



जम्मू : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को अमेरिका के उस खुफिया आकलन को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि भारत और चीन के बीच एक ‘सीमित युद्ध’ हो सकता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच ‘अच्छे संबंध’ हैं।

 

उमर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत और चीन के बीच अच्छे संबंध हैं। हम आशा करते हैं कि इसमें और ज्यादा सुधार होगा। मुख्यमंत्री ने अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में यह बात कही।

 

उमर ने कहा कि अमेरिकी थिंक टैंक के युद्ध के आकलन को भारत और चीन पर छोड़िए। उन्होंने कहा कि पड़ोसियों के बीच हमेशा कुछ तनाव बना रहता है। जब भी छिटपुट घटनाएं हो तो इसे राई का पहाड़ बनाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच युद्ध अमेरिका के लिए उपयुक्त रहेगा क्योंकि यह उसके हथियारों की बिक्री को बढ़ा देगा।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 7, 2012, 22:02

comments powered by Disqus