`भारत-पाक पर अपना रुख स्पष्ट करे नेशनल कांफ्रेंस`

`भारत-पाक पर अपना रुख स्पष्ट करे नेशनल कांफ्रेंस`

`भारत-पाक पर अपना रुख स्पष्ट करे नेशनल कांफ्रेंस`जम्मू : केंद्रीय स्वास्थ मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि नेशनल कांफ्रेंस को अपने नेता मुस्तफा कमाल की ओर से भारत-पाक वार्ता के संदर्भ में की गई टिप्पणी पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

आजाद ने कहा, हमने मुस्तफा कमाल के बयान पर कड़ा विरोध जताया है। यह गंभीर मुद्दा है। यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने ऐसा बयान दिया है। कमाल ने रविवार को किश्तवाड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत सरकार पाकिस्तान के साथ ‘युद्ध नहीं करने’ से जुड़ी संधि पर हस्ताक्षर करने को लेकर अनिच्छुक है। मुस्तफा कमाल केंद्रीय फारूक अब्दुला के भाई और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के चाचा हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 14, 2012, 09:45

comments powered by Disqus