Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 12:33
कोलकाता : पेट्रोल मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा आहूत 12 घंटे के भारत बंद के दौरान पश्चिम बंगाल में गुरुवार को बंद समर्थकों ने बस में आग लगा दी और रेल एवं सड़क यातायात बाधित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि बंद के दौरान कुछ निजी वाहन एवं टैक्सियां सड़कों पर दिखाई दीं और कुछ स्थानों पर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। लेकिन राजधानी कोलकाता सहित अन्य जिलों में लोगों की सामान्य दिनचर्या रही।
हावड़ा कस्बे में बंद समर्थकों राज्य परिवहन निगम की खड़ी बस में आग लगा दी। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बंद समर्थकों ने शहर के विभिन्न इलाकों में जुलूस भी निकाले। पूर्वी रेलवे के सियालदह स्टेशन पर प्रदर्शनकारी पटरी पर बैठ गए जिसकी वजह से कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 12:33