Last Updated: Friday, October 19, 2012, 08:38

शिलांग: भारत में शीशे से बने पहली और पूर्वोत्तर क्षेत्र की सबसे बड़ी मस्जिद को लोगों के लिए खोल दिया गया। इस मस्जिद में 2000 श्रद्धालुओं के बैठने की जगह है।
करीब दो करोड़ रूपये की लागत से बनी इस मस्जिद का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री विंसेंट एच पाला ने अपराध की जांच के दौरान पुलिस की ओर से मुसलमानों को निशाना बनाये जाने की कुछ घटनाओं पर खेद जताया।
पाला ने कहा कि इस मस्जिद का उद्घाटन केंद्रीय विधि मंत्री सलमान खुर्शीद को करना था लेकिन अधिकार प्राप्त मंत्रियों के समूह (ईजीओएम) की बैठक में हिस्सा लेने के कारण वह नहीं आ सके। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 08:38