भारी बारिश से कैलाश मानसरोवर यात्रा स्थगित-Kailash Mansarovar yatra suspended

भारी बारिश से कैलाश मानसरोवर यात्रा स्थगित

भारी बारिश से कैलाश मानसरोवर यात्रा स्थगितदेहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए सालाना कैलाश मानसरोवर यात्रा स्थगित कर दी गयी है । आईटीबीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘भूस्खलन और भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड के बुद्द्धी में यात्रा को रोक दिया गया है। तीर्थयात्री विभिन्न स्थानों पर रूके हुए हैं और स्थिति के सामान्य होने के बाद फिर से मार्ग को खोल दिया जाएगा।’ यात्रा और तीर्थयात्रियों की निगरानी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी कर रहा है।

पिछले सप्ताह तिब्बत जाने के लिए शुरू हुई इस सालाना तीर्थयात्रा के बाद दिल्ली से 53 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था काठगोदाम पहुंच गया है। पवित्र माउंट कैलाश पर स्थित भगवान शिव के वास का दर्शन करने और मानसरोवर के पवित्र झील में स्नान के लिए तीर्थयात्रियों के कुल 18 जत्थे वहां जाने वाले हैं । (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 14:13

comments powered by Disqus