Last Updated: Sunday, September 25, 2011, 04:43
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोमुगलसराय: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से ट्रेनों का परिचालन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वाराणसी और मुगलसराय में हो रही लगातार बारिश से रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूब गया है.
बारिश के कारण आॉटोमेटिक सिग्नल सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है 3 राजधानी समेत 30 ट्रेनें प्रभावित हुई है.
रेलवे ने ट्रेनों को मैनुअली तरीके से निकालने का काम शुरू कर दिया है. लेकिन मैनुअली चलाने में काफी वक्त लग रहा है. आधे से एक घंटे में मुगलसराय से एक ट्रेन पास हो पा रही है. स्थिति कब तक सामान्य होगी इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
बारिश के कारण मुगलसराय-गया रूट, मुगलसराय-पटना रूट और मुगलसराय-इलाहाबाद रूट पर दर्जनों ट्रेने खड़ी है. बारिश के कारण प्लेटफार्म पर और ट्रेनों में भी पानी टपकने लगा है. साथ ही रेलवे स्टेशन पर खड़े यात्री भी परेशान हैं.
First Published: Sunday, September 25, 2011, 10:13