Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 14:41
डिब्रूगढ़ : असम के डिब्रूगढ़ जिले में सुरक्षा बलों ने आज भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सू़चना के आधार पर जाट रेजीमेंट के 18वीं बटालियन के जवानों ने कोचुनियो गांव में तलाशी अभियान चलाया और एक खाली पड़े मकान से हथियार बरामद किए। बरामद हथियारों में दो पिस्तौल, तीन ग्रेनेड, एक रिवाल्वर, विस्फोटक और कई गोलियां शामिल हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 20:11