Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 12:06
देहरादून : उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त हिमपात से ऋषिकेश- गंगोत्री मार्ग दो अलग-अलग स्थानों पर बंद हो गया है, जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया, जबकि अन्य क्षेत्रों में भारी वर्षा तथा हिमपात से सामान्य जनजीवन भी अस्त-व्यस्त रहा।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि शुक्रवार रात भीरी हिमपात होने से ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू-बड़कोट तथा हर्षिल के पास बंद हो गया, जिसके चलते कई वाहन मार्ग में फंसे रहे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि केदारनाथ, तुंगनाथ, गरूड़चट्टी, कालीशिला तथा मदमहेश्वर, मसूरी, चकराता, नैनीताल सहित अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में कल रात फिर बर्फबारी हुई, जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट आ गई। मैदानी क्षेत्रों में आज दिन में कोहरे की चादर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 7, 2012, 17:36