Last Updated: Saturday, November 26, 2011, 14:57
भिंड (मप्र) : भिंड पुलिस ने शनिवार को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे हथियारों का जखीरा बरामद करने का दावा किया है।
नगर निरीक्षक भरत सिंह राजपूत ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर के पुराने रेलवे स्टेशन के पास से बिहार से हथियार लेकर आए नवी मोहम्मद, उससे हथियार खरीदने आए निवासी कुशपाल सिंह तथा शिवरतन शर्मा को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ पिस्तौल, 11 मैगजीन एवं छह कारतूस बरामद किए।
उन्होंने बताया कि नवी मोहम्मद ने पूछताछ में बताया कि वह मुंगेर :बिहार: में बली अहमद से हथियार लेकर यहां बेचने आता है और पहले भी कई बार यहां हथियार लेकर आ चुका है।
कुशपाल सिंह ने बताया कि बिहार से उन्हें यह हथियार 10 से 15 हजार रुपये के बीच मिलते हैं जिन्हें वे यहां 20 से 25 हजार रुपये में बेच देते हैं । पुलिस अधीक्षक अनुराग ने बताया कि सभी पिस्तौल अच्छी गुणवत्ता के हैं तथा आशंका जताई कि उन्हें देखकर लगता है कि यह मुंगेर (बिहार) स्थित सरकारी फैक्ट्री में बनी हो सकती है और फैक्ट्री के किसी कर्मचारी की मिलीभगत के चलते फैक्ट्री के बाहर आ गई हो। उन्होंने बताया कि इस बात की जांच के लिए पुलिस का एक दल मुंगेर भेजा रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 26, 2011, 23:20