भिलाई : चलती कार में किशोरी से दुराचार

भिलाई : चलती कार में किशोरी से दुराचार

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्कूली छात्रा से चलती गाड़ी में दुराचार करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक अन्य आरोपी युवक फरार है। दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भिलाई शहर में आठवीं कक्षा की 14 वर्षीय छात्रा के साथ दुराचार के मामले में पुलिस ने दो युवक अनुज उइके (21) और प्रांजल शर्मा (20) को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा आरोपी अजितेष (21) फरार है।

अधिकारियों ने बताया कि 7 अक्तूबर को आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा किसी सहेली के घर से अपने घर आशिष नगर जा रही थी तभी रास्ते में मारुति कार में सवार छात्रा का मित्र अनुज वहां पहुंच गया। इस दौरान कार में अनुज के दोस्त प्रांजल और अजितेष भी सवार थे। अनुज ने छात्रा को कार से घर पहुंचाने की बात कही तो छात्रा कार में बैठ गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद अनुज ने चलती कार में छात्रा से दुराचार किया और उसे घर के पास छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान अनुज ने छात्रा को धमकाया कि वह इस संबंध में किसी को भी न बताए।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद से छात्रा डरी हुई थी तथा वह स्कूल भी नहीं जा रही थी। बाद में जब परिजनों ने उससे पूछताछ की तब दो दिन बाद 9 अक्तूबर को घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी। बाद में छात्रा के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज पुलिस ने दो युवकों अनुज और प्रांजल को गिरफ्तार कर लिया जबकि अजितेष घटना के बाद से फरार है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 19:10

comments powered by Disqus