Last Updated: Monday, July 30, 2012, 13:10
चंडीगढ़: हरियाणा के भिवानी जिले के सिवनी में एक ट्रक और मिनी ट्रक की भिड़न्त में कम से कम 32 व्यक्तियों की मौत हो गयी ।
भिवानी के पुलिस अधीक्षक बालन ने बताया कि 22 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाकियों ने अस्पताल में दम तोड दिया ।
मिनी ट्रक राजस्थान के धुलघा मारी मंदिर से हरियाणा के कैथल जिले के कालायत और उसके आसपास के इलाकों को देखने जा रहे श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 13:10