Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 05:49
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : कृष्णा जल विवाद निवारण प्राधिकरण के फैसले में कथित नाइंसाफी के विरोध में पूर्व कांग्रेस सांसद वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के किसानों की समस्याओं को सामने लाने के लिए सैकड़ों समर्थकों के साथ मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर उपवास पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि उनके साथ 20 विधायक, दो सांसद और विधान परिषद के दो सदस्य भी हैं।
जगन मंगलवार सुबह एक विशेष रेलगाड़ी से नई दिल्ली पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक और अधिक विधायकों और किसानों के यहां आने की उम्मीद है। कड़प्पा संसदीय सीट और कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले जगन ने अपने पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के निधन के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी दावेदारी पेश की थी। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही जगन किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर दो दर्जन विधायकों के साथ विजयवाड़ा में 48 घंटे के उपवास पर बैठे थे। राज्य में हुई भारी बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो गई थी।
तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायक रहमान तथा कई पूर्व मंत्री भी जगन के साथ उपवास पर बैठे हैं। अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने चिरंजीवी की प्रजा राज्यम पार्टी (आरआरपी) के दो विधायक शोभा नाग रेड्डी और के राम रेड्डी, टीडीपी के बाल नाग रेड्डी व प्रसन्ना कुमार रेड्डी भी भूख हड़ताल में शामिल हैं। पूर्व मंत्रियों पिल्ली सुभाष चंद्र बोस एवं सुरेखा के अलावा टीआरएस विधायक रहमान भी धरनास्थल पर थे।
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 15:22